– शहीदों के परिवार की कराई जाएगी स्वास्थ जांच, सालभर विवि रखेगा ध्यान।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। सरधना रोड स्थित महावीर विश्विद्यालय सोमवार को भारतीय सेना के साथ मिलकर सेना के अमर शहीदों की वीर नारियों को सम्मानित करने जा रहा है। इस दौरान महावीर मेडिकल कॉलेज द्वारा एक स्वास्थ कैंप भी लगाया जाएगा। 24 और 25 जून को होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में भारतीय सेना और और प्रशासन के विभिन्न उच्चाधिकारी सम्मिलित होंगे।
इस संबंध में विवि के डायरेक्टर तेजस भारद्वाज का कहना है कि देश के मान सम्मान और रक्षा के लिए अपने सुहाग की आहुति देने वाली वीर नारियों का बलिदान अमूल्य है। भारतीय सेना के शहीद परिवारों के प्रति केवल भारतीय सेना ही नही बल्कि हर हिंदुस्तानी की जवाब देही है। शहीदों की बदौलत ही आज देश और उसके नागरिक सुरक्षित हैं। शहीद परिवारों के संघर्ष और उनके प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए महावीर विश्विद्यालय ने शहीदों की वीर नारियों को सम्मानित करने और उनके परिवारों की स्वास्थ जांच करने का निर्णय लिया है। सालभर विश्विद्यालय परिवार इन शहीद परिवारों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगा और समय-समय पर सभी परिजनों की स्वास्थ जांच और उपचार करेगा। इसके लिए महावीर विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग में बकायदा अलग से शहीदों के परिवारों के लिए एक टीम का गठन किया गया है।
डायरेक्टर आयुर्वेद के निर्देशन में यह टीम साल भर अपना कार्य करेगी और हर माह विश्विद्यालय के कुलपति की अध्यक्ष में समीक्षा कमेटी टीम के कार्य की समीक्षा करेगी। शहीदों के परिवारों की देखभाल में जरा भी लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। 24 और 25 जून को आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह और चिकित्सा शिविर का आयोजन पाइन आर्मी ऑडिटोरियम मेरठ कैंट में किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 4.30 से 7 बजे तक आयोजित होगा।
24 जून को मुख्य अतिथि मेजर जनरल मनीष लूथरा, जनरल ऑफिसर कमांडिंग पाइन डिवीजन रहेंगे। वही 25 जून मुख्य अतिथि मेजर जनरल वूदेव परीदा, वीएसएम जनरल ऑफिसर कमांडिंग पीयूबीएसए , कमिश्नर मेरठ सेल्वाकुमारी जे और सीडीओ नूपुर गोयल उपस्थित रहेंगे।