- भाजपा नेता संजीव सिक्का के साथ पहुंचे बाईपास स्थित कालोनी के लोग
ओयो होटल बंद कराने को लेकर एमडीए में किया धरना-प्रदर्शन
भाजपा नेता और उपभोक्ता सहकारी समिति के अध्यक्ष संजीव गोयल सिक्का के नेतृत्व में सार्थक कालोनी के लोग सोमवार को एमडीए पहुंचे। सचिव को दिए पत्र में कालोनी वालों ने कहा कि उनकी कालोनी के मुख्य रास्ते पर कई ओयो होटल अवैधानिक रूप से संचालित हैं। जिनमें देह व्यपार का कारोबार काफी जोर-शोर से चल रहा है तथा कालोनीवासियों का बाहर निकलना भी दूभर हो रहा है। महिलाएं और लड़कियां जब बाजार या स्कूल जाती हैं, तो होटल संचालकों द्वारा अभद्र टिपणी की जाती है।
RELATED ARTICLES