शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना टीपीनगर क्षेत्र के मोहकमपुर स्थित वाल्मीकि बस्ती में पुरानी रंजिश पर दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से नाराज वाल्मीकि समाज के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर धरना देते हुए ज्ञापन सौंपा।
मिथलेश देवी पत्नी सतपाल ने बताया कि 22 अप्रैल को सचिन पुत्र ब्रजपाल निवासी मोहकपुर बाल्मिकि बस्ती ने उसकी पुत्री के अपहरण की कोशिश की थी। जिसकी शिकायत उसने सचिन के घर जाकर की थी। जिस पर सचिन ने अपने साथियों सुमित, राहुल व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उसके घर में घुसकर हमला कर दिया था। जिसकी शिकायत तभी एसएसपी आॅफिस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। लेकिन सचिन आदि पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।