शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थानाक्षेत्र के मोहद्दीनपुर खरखोदा मोड़ पर नो एंट्री में भारी वाहनों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस सड़क किनारे खड़ा था। तभी खरखोदा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रैफिक हेड कांस्टेबल बंगाली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैफिक हेड कांस्टेबल बंगाली का पैर पूरी तरह से कुचल गया।
इसके बाद वहां खड़े टीएसआई नवर्तन राठी, हेड कांस्टेबल रमेश चंद और कांस्टेबल राहुल ने ट्रक चालक को दबोच लिया और तुरंत घायल हेड कांस्टेबल बंगाली को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं, हेड कांस्टेबल को टक्कर मारने वाला आरोपी ट्रक चालक जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला अष्पाक पुत्र अब्दुल बताया जा रहा है। जबकि, जिस ट्रक से टक्कर लगी थी उस ट्रक का नंबर जीके 18बी 0621 है।