शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना टीपीनगर क्षेत्र की एक महिला ने एसपी क्राइम को शिकायती पत्र देते हुए ढाई लाख रुपये की ठगी होने की शिकायत की है। महिला ने इसके साक्ष्य में सीसीटीवी फुटेज भी एसपी क्राइम को उपलब्ध कराए हैं।
पुष्पविहार, बागपत रोड निवासी दयावती पत्नि दिनेश कुमार ने बताया कि उसने अपने घर पर एक छोटी से परचून की दुकान खोल रखी है। 27 अप्रैल को सुबह दो लड़के दुकान पर आए और गुटखा मांगा। इस दौरान उन्होंने बात करते हुए कहा कि उनकी बहन की शादी होनी है। जिसके लिए पैसों की जरूरत है। युवकों ने उसे एक सोनी की सेन की कड़ी दिखाते हुए कहा कि आप इसे चेक करा लें।