शारदा रिपोर्टर रोहटा। जिला गन्ना अधिकारी डॉ दुष्यन्त कुमार ने शनिवार को क्षेत्र के गावो में चल रहे गन्ना सर्वे का खेतों पर जाकर निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान सर्वे रिकॉर्ड में मिली खामियों को लेकर नाराजगी जताई और सुधार करने की सख्त हिदायत दी।
जिला गन्ना अधिकारी डॉ दुष्यन्त कुमार शनिवार को गन्ना विभाग की टीम के साथ सबसे पहले दिलावरा गांव में पहुंचे और खेतों पर गन्ना सर्वे कर रही टीम का जायजा लिया। जहा मौके पर गन्ना पर्यवेक्षक हरीश कुमार के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया तथा एक दिन का वेतन अवरुद्ध किया गया। इसके बाद टीम ने गांव बहरामपुर खास गांव में जाकर गन्ना सर्वे का रिकॉर्ड के अनुसार सत्यापन किया, तो सत्यापन में रिकॉर्ड में और मौके की नाप में अंतर मिला जिस पर गन्ना सर्वे कर रही टीम को जिला गन्ना अधिकारी ने जमकर फटकार लगाई। ओर कार्य में सुधार करने की सख्त हिदायत दी।