Home उत्तर प्रदेश Meerut स्ट्रीट लाइटें बंद, अंधेरे में सता रहा तेंदुए का डर

स्ट्रीट लाइटें बंद, अंधेरे में सता रहा तेंदुए का डर

0

शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर मीनाक्षीपुरम से लेकर खटकाना पुल तक बंद स्ट्रीट लाइटों को चालू कराने की मांग की है।

लोकेश अग्रवाल ने पत्र में बताया कि कसेरूखेड़ा, मेरठ में एक तेंदुआ घर में घुसने के बाद पकड़ा गया था। उसके बाद भी मीनाक्षीपुरम में गंगाराम की डेरी के पास दो तेंदुए देखे गए थे, परन्तु तेंदुओं के बारे में कोई सुराग नहीं मिल पाया। लगातार मेरठ में विभिन्न स्थानों पर तेंदुए दिखाई देने की सूचना प्राप्त हो रही है।
मवाना रोड़ से खटकाना पुल तक स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं। एक किलोमीटर से अधिक की दूरी में सिर्फ 4 या 6 स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं। हमारे द्वारा पहले भी जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर सिर्फ पुरानी लगी हुई स्ट्रीट लाइट सोमवार को ठीक कराई गई हैं।

मवाना रोड़ से मीनाक्षीपुरम तक करीब एक किलोमीटर की दूरी में खम्भों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हुई हैं। स्ट्रीट लाइट न होने से तेंदुए के डर के अलावा सड़क दुर्घटना व लूट का खतरा भी बना रहता है। मवाना रोड़ से खटकाना पुल तक सड़क के किनारे व नाले में उगी हुई झाडियों को साफ तथा स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here