शारदा रिपोर्टर मेरठ। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात दो बाईकों की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मुजफ्फरनगर के कांधला क्षेत्र के गांव भमीमा निवासी मोनी अपनी मां आशा के साथ, परीक्षितगढ़ के गांव खटकी निवासी मामा के घर से देर रात वापस अपने गांव को लौट रहा था। खजूरी गांव के निकट उसकी बाइक की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमे मोनी की मौत हो गई। जबकि मां आशा घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वही आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। मृतक के मामा के बेटे ने अज्ञात बाईक सवार के खिलाफ तहरीर दी है, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।