मेरठ में बैंक कर्मचारी के घर में दिनदहाड़े लूट, मचा हड़कंप
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। बैंक कर्मचारी के घर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने पहले बहाना बनाकर घर में एंट्री ली। फिर हथियारों के बल पर घर वालों को बंधक बना लिया और फिर लूटपाट की वारदात को अंजाम दे डाला।जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए ।
दरअसल घटना मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र की ज्ञान कुंज कॉलोनी की है। जहां बैंक कर्मचारी अपनी बेटियों के साथ घर में रहता है। दोपहर में दो लड़के घर के बाहर आए और पानी मांगा। जैसे ही नाबालिक लड़की पानी का गिलास लेकर लौटी। तभी उन्होंने उसे बंधक बना लिया और चोटिल कर दिया। जिसके बाद घर में दाखिल होकर लुटेरों ने जमकर उत्पात मचाया।
परिवार के लोगों की माने तो 5 लाख के जेवरात नगदी और अन्य सामान लेकर लुटेरे फरार हो गए। वही दिनदहाड़े लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी घटना की छानबीन में लगे हुए हैं। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। ताकि असली लुटेरों की गिरफ्तारी की जा सके।
फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।