Lok Sabha Elections 2024

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है। बुधवार की शाम को दूसरे फेज के लिए चुनाव प्रचार खत्म होगा। इसके 48 घंटे के बाद यानी 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस दौरान 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। इन सभी सीटों पर चुनाव नतीजे चार जून को आएंगे।

 

दूसरे चरण के लिए मतदान करवाने के लिए चुनाव आयोग भी पूरी तरह से तैयार है। मतदान शांति पूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो, इसकी पूरी तैयारी है। इस चुनाव में कई दिग्गजों का भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है। इसमें बीजेपी के प्रह्लाद जोशी, हेमा मालिनी, ओम बिरला, अरुण गोविल, नवनीत राणा, महेश शर्मा का नाम शामिल हैं, जिनकी सीटों पर मतदान किया जाना है। वहीं कांग्रेस के शशि थरूर की सीट तिरुवनंतपुरम और राहुल गांधी की सीट केरल के वायनाड में भी इस चरण में मतदान होगा।

 

दूसरे चरण में बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की तीन, जम्मू कश्मीर की एक, कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान होगा। केरल की सभी 20 सीटों पर मतदान 26 अप्रैल को होगा। मध्यप्रदेश की सात, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र की आठ, त्रिपुरा की एक और उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होना है। इस दौरान पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर भी वोटिंग होनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here