नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ी टिप्पणी की है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब सपा प्रमुख ने मुरादाबाद लोकसभा सीट पर डॉक्टर एसटी हसन का टिकट काट दिया। एबीपी शिखर सम्मेलन में पत्रकार रोहित सिंह सावल के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सुबह किसी को टिकट, शाम को किसी को। इसी कंफ्यूजन में हम साल 2022 के विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर जीत रहे थे, वह भी हार गए।
निकाय चुनाव का जिक्र करते हुए जयंत ने कहा कि हमारी और उनकी कमेटी बनी लेकिन मैंने देखा कि जिन सीटों पर हमारी बात हो गई थी, वहां भी सपा के नेता को सिंबल मिल जाता है।