- पैदल जा रहे 10 वर्षीय बालक को बाइक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव स्याल में शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं।
जानकारी के मुताबिक, थाना भावनपुर के गांव स्याल अफजाल का 10 वर्षीय पुत्र शुभान सुबह किसी कार्य से फुटपाथ पर जा रहा था। इसी बीच परीक्षितगढ़ की तरफ से आई तेज रफ्तार बाइक ने सुभान में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से शुभान की मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। वही सुभान की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया।