शारदा रिपोर्टर
मेरठ। जनसंख्या वृद्धि के विरोध में पिछले 29 साल से अभियान चला रहे सुरभि परिवार ने बुधवार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें प्रधानमंत्री से कहा गया कि सरकार के आंकड़े कहते हैं लगभग 36 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से नीचे जीवन जी रहे हैं। ऐसे में जनसंख्या वृद्धि को रोके बिना देश की गरीबी को दूर नहीं किया जा सकता है।
सुरभि परिवार के दिनेश तलवार ने कहा कि भारत में आज जितनी भी समस्यायें हैं उनके मूल में कहीं न कहीं जनसंख्या वृद्धि एक कारण है परन्तु इस ओर अभी तक ध्यान नहीं दिया गया है। आबादी जिस रफ्तार से बढ़ रही है उससे जल्दी ही हमारा विश्व में स्थान नम्बर एक हो जाएगा। हम पिछले 29 वर्ष से जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए कुछ सुझाव भी ज्ञापन में दिए। जिनमें एक बच्चे वाले पति-पत्नि को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाये, टीवी चैनल द्वारा जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामों को बताना, राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग को प्रभावी बनायें, 1992 से लंबित पड़ा दो बच्चों का विधेयक सदन में बहस के लिये प्रस्तुत करें, दो से अधिक बच्चों वाले दम्पत्ति को किसी भी स्तर पर चुनाव न लड़ने दिया जाये, चीन द्वारा अपनायी गयी नीति पर विचार करें, जनसंख्या नियंत्रण का सन्देश फिल्मी कलाकारों, क्रिकेटर्स द्वारा दिलाया जाये, जनसंख्या निंयत्रण हेतु सरकार द्वारा राज्य स्तर पर पुरस्कार परम्परा प्रारम्भ किया जाएं, सरकार राष्ट्रीय जनसंख्या दिवस की घोषणा करे, हम दो हमारे दो नारे को पूरे देश में पुन: लागू करायें ओर प्रभावी बनायें और पाठयक्रम में जनसंख्या वृद्धि से होने वाली हानियां बतायी जायें।
इस दौरान दिशा तलवार, अफजाल, सर्वेश कुमार, सुनील जैन आदि मौजूद रहे।


