शारदा रिपोर्टर
मेरठ। साहिबाबाद निवासी एक महिला ने मेरठ निवासी एक होटल मालिक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में महिला ने कार्रवाई की मांग की है।
तुलसी निकेतन साहिबाबाद निवासी महिला ने बताया कि वह ब्यूटीशियन का कार्य करती है। उसे प्रवेश कुमार पुत्र सुरेश, निवासी-घाट, मेरठ जो कि होटल का व्यवसाय करता है ने अपने एएस होटल स्थित शोभापुर, निकट पेट्रोल पंप पर नौकरी के लिए बुलाया और रिशेप्शन काउंटर पर बैठने की नौकरी दी। उसने लगभग दो माह तक उपरोक्त होटल पर कार्य किया, इस बीच प्रवेश कुमार ने उसे शादी करने का प्रस्ताव दिया। जिसके बाद वह साथ रहने लगे। इसी के चलते एक बार वह गर्भवती हो गई, लेकिन प्रवेश ने उसका गर्भपात करवा दिया। अब उसने जब फोन पर अपने विवाह की बात की तो प्रवेश कुमार ने स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया गया और अब प्रवेश कुमार शादी से इंकार कर रहा है। अब प्रवेश यह कह रहा है कि उसके पिता ने उसका विवाह किसी अन्य के साथ तय कर दिया है।
महिला ने प्रवेश कुमार के साथ बिताए दिनों और शारीरिक शोषण आॅडियो-वीडियो रिकॉडिंग एसएसपी को देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि प्रवेश अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।