– दौराला थाने के सामने किराए पर कमरा लेकर रह रहा था युवक
मेरठ। दौराला थाने के सामने किराए पर कमरा लेकर रह रहे एक युवक ने कमरे की छत के कुंदे में बिजली के तार का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के परिजनों को जानकारी देते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया।
मुजफ्फरनगर के थाना खतौली क्षेत्र की देवीदास कालोनी निवासी 19 वर्षीय राजेंद्र पुत्र रमेश दौराला निवासी धीरेन्द्र भारद्वाज के पास दुकान पर रहकर ई-रिक्सा मिस्त्री का काम करता था और उसके ही कमरे पर थाने के सामने किराए पर रहता था। रविवार को दुकान पर काम करने के बाद मिस्त्री अपने कमरे पर चला गया था। सोमवार सुबह मिस्त्री के दुकान पर नही पहुंचे पर धीरेन्द्र भारद्वाज उसके कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। तेज आवाज लगाने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नही आने पर धीरेंद्र ने पुलिस और आसपास को लोगो को जानकारी दी। पुलिस के पहुंचे पर धीरेन्द्र भारद्वाज ने पडोसियों की मदद से दरवाजा तोडा तो मिस्त्री का शव बिजली के तार के फंदे पर झूलता देख सब दंग रह गए। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया।
थाने पहुंचे मृतक के चचेरे भाईयो ऋषभ सैनी और मोहित ने पुलिस से मृतक का मोबाइल बरामद करने और जांच कर कार्रवाई की बात की। मृतक के चचेरे भाईयो ने बताया की मृतक तीन बहनो सलौनी, बल्लो, सुक्की का अकेला भाई था। मृतक की मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनानामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
दरोगा दिनेश गोस्वामी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।