सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- “दुनिया में भारत का डंका बज रहा है”
रूड़की: आईआईटी रुड़की के दीक्षांत भवन में G-20 इम्पेक्ट कार्यक्रम में सीएम धामी पहुंचे। सीएम पुष्कर सिंह धामी का संबोधन। सीएम धामी ने कहा “दुनिया में भारत का डंका बज रहा है” सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि “भारत बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है। भारत ने विदेशों को कोरोना वैक्सीन भेजी।”
उन्होंने आगे कहा “भारत को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली। पाकिस्तानी बच्चों को भारत के झंडे ने बचाया।”
LIVE: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की द्वारा आयोजित 'जी०-20 इम्पैक्ट समिट : अनलिशिंग द पोटेंशियल्स' का शुभारम्भ समारोह https://t.co/UsXnbrEkWw
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 2, 2023