- पीएम मोदी ने ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को ड्रोन सौंपे
- प्रधानमंत्री ने 1,000 से अधिक ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को ड्रोन भी सौंपे।
नई दिल्ली: पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के पूसा स्थित राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान में ‘सशक्त नारी-विकसित भारत’ कार्यक्रम में भाग लिया और ‘नमो ड्रोन दीदियों’ की ओर से कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग का प्रदर्शन देखा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 1,000 से अधिक ‘नमो ड्रोन दीदियों’ को ड्रोन भी सौंपे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में रिवॉल्विंग फंड, सामुदायिक निवेश फंड और बैंक ऋण के साथ-साथ ‘नमो ड्रोन दीदी’ को ड्रोन वितरित किए।
https://twitter.com/AHindinews/status/1767058372677742631?s=20
प्रधानमंत्री ने ‘लखपति दीदी’ की महिला लाभार्थियों से बातचीत की।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में सशक्त नारी- विकसित भारत कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री ने 'लखपति दीदी' की महिला लाभार्थियों से बातचीत की। pic.twitter.com/QvvBkWH8JJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज मुझे नमो ड्रोन दीदी अभियान के तहत 1,000 आधुनिक ड्रोन महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को सौंपने का अवसर मिला… देश में 1 करोड़ से ज़्यादा बहने लखपति दीदी बन चुकी हैं…
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज 10,000 करोड़ रुपए की राशि इन दीदीयों के खाते में जमा कराई गई हैं… कोई भी देश या समाज में नारी शक्ति की गरिमा बढ़ाते हुए ही आगे बढ़ सकता है… लेकिन दुर्भाग्य से पहले की सरकारों के लिए महिलाओं की मुश्किलें और उनका जीवन कभी प्राथमिकता नहीं रही, मेरा अनुभव है कि अगर महिलाओं का थोड़ा अवसर-सहारा मिल जाए तो उन्हें सहारे की ज़रूरत नहीं रहती है वे लोगों का सहारा बन जाती हैं…”
दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “जब भी मैंने महिला सशक्तिकरण की बात की है, कांग्रेस जैसी पार्टियों ने मेरा मज़ाक उड़ाया और मेरा अपमान किया। मोदी की योजनाएं जमीनी अनुभवों का नतीजा हैं।”
#WATCH दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, "जब भी मैंने महिला सशक्तिकरण की बात की है, कांग्रेस जैसी पार्टियों ने मेरा मज़ाक उड़ाया और मेरा अपमान किया। मोदी की योजनाएं जमीनी अनुभवों का नतीजा हैं।" pic.twitter.com/AxXMU8TAn9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2024
दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “मैं देश की हर महिलाओं को यह विश्वास दिलाता हूं कि हमारा तीसरा कार्यकाल नारी शक्ति के उत्कर्ष का नया अध्याय लिखेगा…”
https://twitter.com/AHindinews/status/1767067468009210023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ड्रोन दीदियों द्वारा कृषि ड्रोन की प्रदर्शनी देखी।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ड्रोन दीदियों द्वारा कृषि ड्रोन की प्रदर्शनी देखी। pic.twitter.com/2ih9AldylM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2024