मेरठ। बागपत लोकसभा सीट से रालोद के राष्ट्रीय सचिव डा. राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाए जाने पर रालोद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए रैली निकाली। इस दौरान शहर में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी किया गया।
मॉल रोड स्थित रालोद के जिला कार्यालय पर पहले कार्यकर्ता एकत्र हुए। सभी ने डा. राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाने पर चौ. जयंत सिंह का आभार जताया। इस मौके पर डा. राजकुमार सांगवान ने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी की सेवा कुछ पाने के लिए नहीं बल्कि पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए की है। मुझे प्रत्याशी बनवाने में भी सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्यार और आर्शिवाद है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से वह निश्चित रूप से बागपत सीट जीत हासिल करेंगे। इसका उन्हें विश्वास है।
इसके बाद सभी जुलूस के रूप में चौधरी चरण सिंह पार्क पहुंचे और वहां स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद सभी आंबेडकर चौके पहुंचे और वहां पर डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान सुनील रोहटा, पूर्व राज्यमंत्री कुलदीप उज्जवल, जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, युवा रालोद जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार, छात्र रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजीव बालियान, संजय पनवाडी, नरेंद्र खजूरी, रणवीर दहिया, जिला पंचायत सदस्य प्रताप लोइया, जिला पंचायत सदस्य अजीत चौधरी, सतीश त्यागी, रतन सिंह, भूरा चिंदौडी, कलवा कुरैशी, विकास, दीपक तोमर आदि मौजूद रहे।