Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutदैनिक शारदा एक्सप्रेस समाज की उम्मीद पर खरा उतरेगा: केशव प्रसाद मौर्य

दैनिक शारदा एक्सप्रेस समाज की उम्मीद पर खरा उतरेगा: केशव प्रसाद मौर्य

  • सांध्य दैनिक शारदा एक्सप्रेस के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम
  • कहा- सोशल मीडिया के दौर में भी अखबार की अपनी अलग जगह है

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। सांध्य दैनिक शारदा एक्सप्रेस के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरठ शहर अब नोएडा और गुडगांव की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है। ऐसे में इस शहर को एक सांध्य दैनिक समाचार पत्र की जरूरत थी। जिसे शारदा मीडिया हाउस द्वारा प्रकाशित शारदा एक्सप्रेस पूरा करेगा।

 

शारदा एक्सप्रेस समाचार पत्र लोकार्पण समारोह

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज के सोशल मीडिया के दौर में जब खबरें लोगों के मोबाइल पर आ जाती है, तो ऐसे समय में भी जबतक अखबार में छपे समाचार न पढ़े जाएं चैन नहीं मिलता है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि शारदा एक्सप्रेस समाज की उम्मीदों पर खरा उतरने के साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुड़कर काम करेगा।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसे शानदार शुरूआत बताते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का मजबूत पाया बताया। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सांध्य दैनिक समाचार पत्रों की संख्या काफी कम है। जिस गति से मेरठ का विकास हो रहा है, उसे देखते हुए यहां एक ऐसे समाचार पत्र की लंबे समय से कमी महसूस की जा रही है जो आज की खबर आज ही परोस सके। इस कमी को सांध्य दैनिक शारदा एक्सप्रैस पूरा करेगा ऐसा मेरा विश्वास है। उन्होंने शारदा एक्सप्रैस की कॉपी की तारीफ करते हुए कहा कि आज के समय में दैनिक अखबार निकालना आसान नहीं है, ऐसे में सांध्य समाचार पत्र की जिस तरह डिजाइनिंग की गई है, वह खुशी की बात है।

इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सदस्य और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी पत्नी डा. मधु वाजपेयी के साथ कार्यक्रम में आकर समाचार पत्र लोकार्पण की बधाई दी।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ। शारदा मीडिया हाउस के चेयरमैन रामगोपाल गर्ग ने केशव प्रसाद मौर्य को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। एमडी सुमित गर्ग और डायरेक्टर अमित गर्ग ने शॉल ओढ़ाकर केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया को सम्मानित किया। वहीं डायरेक्टर डा. अंकित गर्ग और अदित गर्ग ने केशव प्रसाद मौर्य को श्रीराम दरबार भेंट किया। अध्यक्षता सांसद राजेंद्र अग्रवाल और संचालन अनुज मित्तल ने किया।

 

फोटो परिचय: होटल अलकनंदा में दैनिक शारदा एक्सप्रेस के लोकापर्ण करते डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य। बांए से एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, एमएलसी अंगद सिंह, निदेशक डॉक्टर अंकित सिंह,राज्य मंत्री दिनेश खटिक, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, सांसद
राजेन्द्र अग्रवाल, शारदा मीडिया हाऊस के एमडी सुमित गर्ग, दायें से भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया, निदेशक अंकित गर्ग, संपादक ज्ञान प्रकाश, महामंडलेश्वर स्वामी पे्रमानंद महाराज, राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेन्द्र तोमर, भाजपा महानगर अध्यक्ष
सुरेश जैन रितुराज, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, कमलदत्त शर्मा आदि शामिल रहे।

 

कार्यक्रम में राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, राज्यमंत्री दिनेश खटीक, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, बाराबंकी के एमएलसी अंगद सिंह, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, सपा विधायक रफीक अंसारी, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे कमल दत्त शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवनीश काजला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments