PM मोदी ने किया Bharat Tex 2024 का उद्घाटन

Share post:

Date:


Bharat Tex 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज का यह आयोजन अपने आप में बहुत खास है क्योंकि यह एक साथ भारत के दो बड़े प्रदर्शन केंद्र भारत मंडपम और यशोभूमि में हो रहा है। आज 3000 से ज्यादा प्रदर्शक, करीब 100 देशों के खरीददार एक साथ इस आयोजन से जुड़े हैं…”

पीएम मोदी ने दिल्ली में देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े ग्लोबल टेक्सटाइल प्रोग्राम में से एक ‘Bharat Tex 2024‘ का उद्घाटन कर दिया है। भारत टेक्स-2024 आज 26 फरवरी से शुरू होकर बृहस्पतिवार 29 फरवरी तक चलेगा। पीएम मोदी ने अब से कुछ देर पहले ही इसका उद्घाटन किया है। दिल्ली के भारत मंडपम में इसको शुरू कर दिया गया है।

 

PM मोदी ने कहा, “भारत ने आगामी 25 वर्षों में विकसित राष्ट्र का संकल्प लिया है। गरीब, यूवा, किसान और महिलाएं विकसित राष्ट्र के 4 प्रमुख स्तंभ हैं और भारत का कपड़ा क्षेत्र इन चारों से जुड़ा है, इसलिए भारत टेक्स के आयोजन का महत्व बहुत बढ़ जाता है। विकसित भारत के निर्माण में कपड़ा क्षेत्र के योगदान को बढ़ाने के लिए हम बहुत विस्तृत दायरे में काम कर रहे हैं।”

PM ने कहा, “हमने कारीगरों और बाज़ार के बीच की दूरी कम की है। देश में डायरेक्ट सेल, प्रदर्शनी और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म की सुविधा बढ़ाई गई है। आने वाले समय में देश के अलग-अलग राज्यों में 7 PM मित्र पार्क बनाए जाएंगे, यह योजना आपके लिए बहुत बड़े अवसर लेकर आएगी।”

 

 

PM मोदी ने कहा, “आज भारत में हम इस सेक्टर में स्केल के साथ-साथ स्किल पर भी बहुत जोर दे रहे हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ( NIFT) का नेटवर्क देश के 19 संस्थानों तक पहुंच चुका है। इन संस्थानों से आसपास के बुनकरों और कारीगरों को भी जोड़ा जा रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

इस बार ग्रहों के दुर्लभ संयोग में मनेगी होली

राहुल अग्रवाल ज्योतिषाचार्य, वास्तुविद मेरठ। इस वर्ष मस्ती व रंगों का...

समीप्ता ग्रुप ने धूमधाम से मनाया होली महोत्सव

शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्री नगर में समीप्ता ग्रुप की...

पीएम मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

दोनों देश एक दूसरे के सुख दुख में...