मेरठ। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित अरबी-फारसी परीक्षा वर्ष 2024 13 फरवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 के मध्य जनपद मेरठ के 5 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में प्रथम पाली प्रात: 08 बजे से 11 बजे के मध्य एवं द्वितीय पाली मध्यान्ह 02 बजे से सांय 05 बजे के मध्य सम्पन्न होगी।
परीक्षा में कुल 2287 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें प्रथम पाली में सेकेण्डरी (मुंशी एवं मौलवी) में 1328 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली सीनियर सेकेण्डरी, कामिल एवं फाजिल में 959 परीक्षार्थी छात्र पंजीकृत थे। आज दिनांक 13 फरवरी 2024 को प्रथम पाली में 225 छात्र एवं द्वितीय पाली में 109 छात्र कुल 334 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा को नकलविहीन एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती जिलाधिकारी द्वारा की गयी है।