– युवती को दिखाता रहा शादी के सपने
मुरादाबाद। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोपी सिपाही युवती को एक कार्यक्रम में मिला था। यहां आरोपी ने उसका नंबर ले लिया और बातचीत करने लगा था। पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया।
पुलिस ने सिपाही, उसके मां बाप और भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती ने बताया कि करीब एक साल पहले गुमसानी में एक कार्यक्रम में उसकी मुलाकात संभल में तैनात सिपाही विपिन से हो गई थी। विपिन मुजफ्फरनगर निवासी है।
आरोपी ने तब युवती से मोबाइल नंबर ले लिया था। इसके बाद आरोपी ने फोन पर बातचीत शुरू कर दी थी। तब दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए थे। आरोपी सिपाही ने उसे झांसा दिया कि वह उससे शादी कर लेगा। आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपी शादी करने को इनकार करने लगा। आरोपी ने उसे धमकाया कि उसके मां-पिता शादी के लिए तैयार नहीं हैं। अगर ज्यादा जिद करेगी तो तुझे जान से मार देंगे। आरोपी ने साजिश रचकर उसका जीवन बरबाद कर दिया है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी विपिन के साथ उसके पिता लटूर सिंह, मां और भाई विशाल भी इस साजिश में शामिल हैं। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों से की थी।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।