मेरठ। एएसपी ब्रह्मपुरी आदित्य बंसल का रविवार को तबादला हो गया। उनको मुजफ्फरनगर में एसपी देहात बनाया गया है। आदित्य बंसल इससे पहले एएसपी कैंट मेरठ में पद पर कार्यरत रहे है।
एडीजी मेरठ के स्टाफ आफिसर अनिल कुमार को एडिशनल एसपी मैनपुरी बनाया गया है। भदोही में तैनात डिप्टी एसपी वंदना शर्मा को मंडल अधिकारी-एसपी इंटेलीजेंस मेरठ के पद पर तैनाती मिली है। यहां तैनात मीनाक्षी शर्मा 31 जनवरी को रिटायर्ड हो रही है। मेरठ के ट्रेनी सीओ नितिन तनेजा को गोरखपुर में सीओ बनाया गया है।