जिलाधिकारी ने कराई जांच, वित्तीय गड़बड़ी मिलने पर प्रधान निलंबित

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। बीते वित्तीय वर्ष में गांव के प्रधान के खिलाफ विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जांच कराई। जिसके बाद विकास कार्यों में 1.31 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता मिलने पर सिवाया ग्राम प्रधान किरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया।

प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी ने कमेटी बनाकर जांच कराई थी। जिसमें गड़बड़ी मिलने पर निलंबन की कार्रवाई हुई। अब तीन सदस्यीय समिति ग्राम पंचायत का संचालन करेंगी। जिसका गठन भी जिलाधिकारी करेंगे। दौराला ब्लॉक क्षेत्र के गांव सिवाया के प्रधान किरेंद्र सिंह के खिलाफ 1.31 लाख रुपये की अनियमितता की शिकायत डीएम से की गई थी। आरोप था कि ग्राम प्रधान ने पम्पिंग सेट खरीदने और स्ट्रीट लाइन की मरम्मत के नाम पर वित्तीय गड़बड़ी की है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ग्राम प्रधान के खिलाफ अंतरिम जांच के लिए समिति गठित कर समाज कल्याण अधिकारी विकास पंखुरी जैन और सहायक अभियंता नलकूप रुचिन कुमार से जांच कराई। अधिकारियों ने जांच में कई तरह की वित्तीय गड़बड़ी पाई। जिसके बाद डीएम ने वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों पर रोक लगाते हुए बुधवार को ग्राम प्रधान को निलंबित कर दिया। बताया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा 38,600 रुपये स्ट्रीट लाइट की मरम्मत पर खर्च किए गए, लेकिन साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए। वहीं, छह हजार रुपये खर्च कर इंजन खरीदा गया, जिसका कोई उपयोग नहीं हो सका। ऐसे ही 1,31,669 रुपये की अन्य वित्तीय गड़बड़ी सामने आई। जिलाधिकारी के मुताबिक जांच रिपोर्ट के आधार पर सिवाया ग्राम प्रधान के प्रशासिनक और वित्तीय अधिकार सीज कर उन्हें निलंबित किया गया है। इनके स्थान पर राज्य सरकार द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय समिति ग्राम पंचायत के कार्य संपादिक करेंगी।

उधर, निलंबित ग्राम प्रधान किरेंद्र सिंह ने बताया कि वो इस संबंध में मंडलायुक्त से मिल कर प्रार्थना पत्र देकर अपना पक्ष रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

मेरठ: जगदीश मंडप से टीपीनगर तक तीन मीटर चौड़ा होगा मार्ग

चौड़ीकरण में आने वाली दुकानों के मुआवजे पर...

मेरठ: लड़की को लेकर भिड़े देह व्यापार करने वाले

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के गांव...

मेरठ: एक ही समुदाय के दो पक्षों में पथराव, कई घायल, जांच में जुटी पुलिस

शारदा रिपोर्टर मेरठ। फलावदा में बाइक से साइड लगने...