प्रकाशक के परिजनों का एसएसपी दफ्तर पर हंगामा
-
आरोपी डॉक्टर को संरक्षण देने का पुलिस पर लगाया आरोप,
शारदा न्यूज, संवाददाता |
मेरठ। प्रकाशक चेतन गर्ग की पत्नी और भतीजे की हत्या मामले में मृतकों के परिजनों ने आज सोमवार को एसएसपी दफ्तर पर जमकर घेराव प्रदर्शन किया। प्रकाशक के परिवार के सदस्य भारी संख्या में एसएसपी ऑफिस पहुंचे। पुलिस पर आरोपी डॉ. संजीव अग्रवाल को बचाने और कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करी।
वहीं मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और हंगामा होने लगे। सुरक्षा व्यवस्था संभाल के लिए पुलिस को फोर्स बुलानी पड़ी। सीओ सिविल लाइन अरविंद चौरसिया माइक लेकर मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया।
दरअसल बता दें 27 अप्रैल की रात हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र निवासी मोहित पब्लिकशन के संचालक प्रकाशक चेतन गर्ग के घर में घुसकर जबरन चेतन को उठाया और गाड़ी में डालकर ले जाने लगे। परिवार के पूछने के बाद भी पुलिस की वर्दी और सिविल में आए लोगों ने परिवार केा कुछ नहीं बताया। चेतन के पीछे स्कूटी से उनकी पत्नी चित्रा और भतीजा मोहित गए। तो लोहिया नगर के पास उनकी स्कूटीर कैंटर से टकराई। सड़क दुघर्टना में मोहित, चित्रा की मौत हो गई थी। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने आरोपी डॉ. संजीव अग्रवाल जो बुलंदशहर निवासी है, भाजपा नेता है के खिलाफ शिकायत दी है। लेकिन अब तक पुलिस आरोपी को पकड़ नही सकी है।
आपको बता दें 2 महीने बाद भी इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई न होने से परेशान पीड़ित प्रकाश का परिवार आज एसएसपी दफ्तर पहुंचे, हंगामा किया। चेतन गर्ग ने कहा कि संजीव अग्रवाल से हमारी रंजिश चल रही है। उसके कारण हमारे परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो चुकी है। लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस इसमें एक्शन नहीं ले रही। पुलिस भी उनके इशारों पर चल रही है।
वही परिवार के साथ जैन समाज के तमाम लोग भी पहुंचे। पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और हत्यारे डॉ. संजीव अग्रवाल को फांसी देने की मांग उठाई। पुलिस से भी झड़प हो गई। परिवार के लोग एसएसपी दफ्तर के बाहर ही पेट्रोल मंगाकर मरने की धमकी देने लगे। परिजनों ने पुलिस की लचर प्रणाली के प्रति गुस्सा दिखाते हुए वहीं जमीन पर लेट गए और डेरा डाल लिया। बाद में उन्हें किसी तरह उठाकर शांत कराया गया।