मेरठ। कंकरखेड़ा की रहने वाली एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका देवर गलत नियत रखता है। पीड़ित महिला का आरोप है कि देवर ने उसके पति के हिस्से में आई पुरखों की जमीन को धोखाधड़ी करके बेच दिया है। पीड़िता ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव मुरलीपुरा निवासी शबनम पुत्र शमशाद का आरोप है कि उसके देवर नौशाद ने उसके पति के हिस्से की जमीन को धोखाधड़ी कर बेच दिया है। पीड़ित महिला ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि कुछ भूमाफियों के साथ मिलकर विवादित जमीन पर निर्माण करने का प्रयास कर रहा था जब उन्हें मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी देवर की शिकायत थाना पुलिस से की पुलिस ने निर्माण तो रुकवा दिया लेकिन था। लेकिन आरोपी देवर ने पुलिस से सेटिंग कर उनके खिलाफ मुकदमे लिखवा दिए हैं।
पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी देवर का जब वह विरोध करती है तो देवर महिला पर गंदी नजर रखता है। महिला ने
शनिवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी देवर व भू माफियाओं पर कार्यवाही की सख्त मांग की है।