संदिग्धों की ली तलाशी, जीआरपी ने 15 बेटिकट को पकड़ा
बागपत। बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर रेलवे मार्ग पर अप्रिय घटना को रोकने व अयोध्या राम मंदिर निर्माण के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जीआरपी ने शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सहारनपुर की मौजूदगी में संघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान जहां संदिग्ध लोगों की तलाशी ली गई तो वहीं बेटिकट सफर कर रहे 15 लोगों को सख्ती से हिदायत देकर छोड़ा गया।
क्षेत्राधिकारी जीआरपी सहारनपुर श्वेता आशुतोष ओझा की देखरेख में इंस्पेक्टर जीआरपी उधम सिंह तालान के नेतृत्व में गठित जीआरपी टीम ने सहारनपुर से दिल्ली और दिल्ली से सहारनपुर जाने वाली तकरीबन पांच ट्रेनों में संघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध दिखाई देने वाले लोगों के बैग आदि की तलाशी ली गई।
वहीं, टीम ने 15 ऐसे यात्रियों को पकड़ा, जो बेटिकट सफर कर रहे थे। सभी के पहचान पत्र देखकर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर निर्माण के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सीओ श्वेता आशुतोष ओझा ने बताया कि इस रूट पर बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, लोनी समेत कासिमपुर खेडी, कांधला, एलम, शामली व सहारनपुर आदि जगहों पर लगातार रात्रि गश्त के अलावा ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।