Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutवाग्मिता त्यागी बनी गार्गी स्कूल की प्रधानाचार्या

वाग्मिता त्यागी बनी गार्गी स्कूल की प्रधानाचार्या


शारदा न्यूज़, मेरठ। गार्गी गर्ल्स स्कूल गंगानगर मेरठ में आज डॉ वाग्मिता त्यागी को प्रधानाचार्या का कार्यभार सौंपा गया। स्कूल की चेयरपर्सन अनीता गर्ग व मैनेजिंग ट्रस्टी विनीत गर्ग ने बुके देकर उन्हें सम्मानित करते हुए उनका स्वागत किया।

इस उपलक्ष्य पर एडमिनिस्ट्रेटर प्रतिभा शर्मा, सिनीयर विंग, कॉर्डिनेटर पूजा शर्मा, मिडिल विंग कार्डिनेटर आराधना शर्मा, प्राइमरी विंग कार्डिनेटर रीना माकिन द्वारा प्रथानाचार्या जी को बधाई दी गई। वाग्मिता त्यागी जनपद की बहुमुखी और प्रतिभाशाली शिक्षिका मानी जाती है। उन्हें बच्चो के उच्च शैक्षिक विकास में बेहतरीन योगदान के लिए जाना जाता है।

गार्गी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल के रूप में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उनको प्रधानाचार्या बनाया गया है। वाग्मीता त्यागी शहर के जाने माने एडवोकेट और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय त्यागी की पुत्रवधु भी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments