मेरठ। एक शिक्षिका ने स्कूल संचालक पर मानदेय के दो लाख रूपसे मांगने पर सीढ़ियों से धक्का देने का आरोप लगाया है। घटना मेंं शिक्षिका घायल हो गई थी बावजूद इसके स्कूल के संचालक ने पीड़िता पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़िता ने पुलिस में अरोपी स्कूल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पल्लवपुरम फेज वन के सी 26 में रहने वाली विम्मी चावला का आरोप है कि वह दादरी स्थित ओरल पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं। बताया कि स्कूल का पूरा मैनेजमेंट दादरी गांव निवासी लोकेश देखता है। शिक्षिका का आरोप है कि पिछले कई माह से उसके मानदेय के दो लाख रुपये बकाया चले आ रहे है। बीती 13 जनवरी को वह अपने रुपये मांगने गई तो लोकेश की पत्नी ने रुपये मांगने पर उसे सीढ़ियों से धक्का दे दिया, जिस कारण वह घायल हो गई। इसके बाद लोकेश ने लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की, जिस कारण वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद वह दौराला थाने पहुंची और पुलिस को जानकारी दी।
पुलिस ने लोकेश व उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।