सिंचाई कर्मचारियों का धरना पांचवें दिन भी जारी, सौंपा ज्ञापन

शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। सिंचाई विभाग के कर्मचारी बीती 5 जनवरी से अपनी मांगों को लेकर मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहें है। कर्मचारियों के संगठन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ सिंचाई विभाग उप्र के सदस्यों ने मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी रखते हुए मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है कि सिंचाई विभाग के कर्मचारी लंबे समय से खंडीय शाखा नलकूप पश्चिम की 13 सूत्रिय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें है। कर्मचारियों का कहना है उनकी मांगों के निस्तारण को लेकर अधिशासी अभियंता नलकूप खंड पश्चिम बागपत-मेरठ हिटलरशाही जैसा व्यवहार कर रहें है। जिसके विरोध में कर्मचारियों ने सोमवार को भी धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। आंदोलन कर रहे नलकूप कर्मचारियों ने मांग नहीं सुनने और समस्याओं का समाधान नहीं करने पर सीएम योगी को पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here