मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय अब प्रतिष्ठित जर्नल के लिए लाइब्रेरी पहुंचने की बाध्यता समाप्त करने जा रहा है। चौ. चरण सिंह विवि के शिक्षक एवं विद्यार्थी जल्द लाइब्रेरी को कहीं से और किसी भी वक्त एक्सेस करते हुए पढ़ सकेंगे।
अब घर से लेकर देश-विदेश के कोने से सेंट्रल लाइब्रेरी की ई-बुक्स एवं जर्नल को किसी भी वक्त पढ़ा जा सकेगा। विवि की इस सुविधा के बाद छात्रों को कैंपस आने की जरुरत नहीं पड़ेगा। लाइब्रेरियन डा. जमाल अहमद सिद्दीकी के अनुसार विवि का फोकस छात्रों को आॅक्सफोर्ड, स्प्रिंगर, टेलर एंड फ्रांसिस और कैम्ब्रिज की ई-बुक्स और जर्नल की सुविधा देने पर है।