सीसीएसयू की पहली मेरिट लिस्ट 21 को होगी जारी
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों , संस्थानों में सभी स्नातक पाठ्यक्रमो में पंजीकरण 15 जुलाई को बन्द कर दिये गये थे।
विश्वविद्यालय द्वारा उक्त स्नातक पाठ्यक्रमों (बीपीईएस, बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एण्ड स्पॉटस पाठ्यक्रमों को छोड़कर), सभी सर्टिफिकेट व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की प्रथम वरीयता सूची (मेरिट लिस्ट) 21 जुलाई की शाम को प्रकाशित कर दी जायेगी।
परन्तु चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों में संचालित बीएएलएलबी (पांच वर्षीय) , बीकॉम एलएलबी (पांच वर्षीय) मे पंजीकरण अगले आदेश तक होते रहेंगे। प्रथम वरीयता सूची के आधार पर विश्वविद्यालय परिसर विभाग , सम्बद्ध महाविद्यालयों , संस्थानों में 22 जुलाई से 26 जुलाई तक (4 कार्य दिवस ) प्रवेश किये जायेंगे। विश्वविद्यालय पोर्टल पर 26 जुलाई तक समस्त प्रवेशित अभ्यर्थियों को सम्बन्धित विश्वविद्यालय परिसर विभाग , सम्बद्ध महाविद्यालय , संस्थान द्वारा कन्फर्म सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। सम्बन्धित विश्वविद्यालय परिसर विभाग , महाविद्यालय , संस्थान में प्रवेश लेने हेतु समस्त अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी से अपना पंजीकरण फॉर्म एवं आॅफर लेटर डाउनलोड करेंगे। पंजीकरण फॉर्म एवं आॅफर लेटर के साथ अपने शैक्षिक प्रमाण, आरक्षण समबन्धी प्रमाण, मूल निवास, आधार आदि समस्त प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करते हुए मूल प्रमाण पत्रों के साथ सम्बन्धित विश्वविद्यालय परिसर विभाग , महाविद्यालय , संस्थान में प्रवेश हेतु सम्पर्क करें। प्रथम वरीयता सूची पर अंकित विश्वविद्यालय परिसर विभाग , महाविद्यालय , संस्थान आवंटित होने पर यदि अभ्यर्थी प्रवेश लेने में असमर्थ रहता है, तो ऐसे अभ्यर्थियों को ओपन मेरिट में ही प्रवेश का अवसर दिया जायेगा।