रोजगार मेले में डेढ़ सौ युवकों को मिली नौकरी

Share post:

Date:


मेरठ। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत आज नेहरू विद्यापीठ हायर सैकेन्ड्री स्कूल खरखौंदा में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मेले में 11 निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया। इन कम्पनियों ने हेल्थ, इंश्योरेंस एडवाइजर, मशीन आॅपरेटर, डाटा इंट्री आॅपरेटर, ट्रेनी आॅपरेटर आदि सेक्टर के लिए रिक्तियां अधिसूचित की थीं। कम्पनियों द्वारा न्यूनतम 09 हजार और अधिकतम 25000 रू0 मासिक वेतन आॅफर किया। रोजगार मेले में 275 अभ्यर्थियों में, जोकि कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 150 अभ्यर्थियों का कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार उपरान्त चयन किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक, शशि भूषण उपाध्याय एवं प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार शर्मा द्वारा किया गया। कम्पनियों ने 03 बजे तक 275 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार किये और 150 को चयनित किया गया। कार्यक्रम के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अतुल त्यागी ने चयनितों में से उपस्थित 27 अभ्यर्थियों को मौके पर ही जॉब आफर लेटर वितरित किये।

कालेज के प्रधानाचार्य विपिन त्यागी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में राजीव सपरा, सुदर्शन, ईश्वर, विनय गौतम, सुधीर कुमार, संदीप कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related