मेरठ। बुधवार को इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में जिलाधिकारी के आदेश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान महाविद्यालय परिसर में कॉलेज की छात्राओं व कर्मचारियों को प्राचार्य प्रो. अनीता राठी द्वारा 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने मतदान की अहमियत को समझाते हुए सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का नेतृत्व डा. ममता व डा. विनेता द्वारा किया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में योगेंद्र अग्रवाल, अमित कुमार, निपुण, आशीष व गौरव इत्यादि का विशेष योयगदान रहा। मतदाता अभियान को लेकर छात्राओं में भी काफी उत्साह नजर आया।