- ठंड और कोहरे का फायदा उठा रहे चोर,
- परतापुर में कपड़े और जूते के शोरूम को बनाया निशाना,
- लाखों के कपड़े और ब्रांडेड जूते चोरी कर ले गए चोर,
- व्यापार संगठन के लोगों ने किया हंगामा।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित मोहिउद्दीनपुर चौकी के निकट चोरों ने कोहरे और ठंड का फायदा उठाकर एक कपड़े के शोरूम को निशाना बनाते हुए शोरूम में मौजूद लाखों रुपए के ब्रांडेड कपड़े और जूते चोरी कर लिए, घटना की जानकारी मिलने पर शोरूम के मालिक ने शोरूम पर पहुंचकर व्यापार संगठन के लोगों को बुला लिया इसके बाद व्यापार संगठन के लोगों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल्द चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया उसके बाद व्यापारी शांत हुए।
घटना शुक्रवार देर रात्रि की है परतापुर थाना क्षेत्र के गांव गेझा निवासी मोनू का मोहिउद्दीनपुर चौकी के निकट मोनू फैशन पॉइंट के नाम से कपड़ों का शोरूम है। मोनू ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे वह अपने शोरूम को बंद कर घर चला गया था। शुक्रवार देर रात्रि चोर उसके शोरूम पर पहुंचे और पहले शोरूम में कुंबल करने का प्रयास किया। कुंबल में सफल होने के बाद चोरों ने शोरूम के शटर को उखाड़ कर शोरूम में मौजूद लाखों रुपए के ब्रांडेड कपड़े और जूते चोरी कर लिए। चोरी की जानकारी मिलने पर व्यापार संगठन के लोगों ने शोरूम पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे व्यापारियों को समझ कर शांत करने के बाद आरोपी चोरों की तलाश में जुट गई।