spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeJob / Naukriदीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर लगेंगे...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत ब्लॉक स्तर पर लगेंगे रोजगार मेले

-


शारदा न्यूज़, मेरठ। जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, उप्र कौशल विकास मिशन, मेरठ शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के अंर्तगत जनपद मेरठ के प्रत्येक विकास खण्ड में रोजगार मेलों का आयोजन उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में किया जाना प्रस्तावित है।

 

खबर फटाफट : 28 Dec 2023 News Bulletin | Video || Sharda News

 

उन्होने बताया कि दो जनवरी को विकास खंड खरखौदा के नेहरू विद्यापीठ हायर सैकेन्ड्री स्कूल खरखौंदा, पांच जनवरी को विकास खंड मेरठ के कम्पोजिट विद्यालय मोहद्दीनपुर, आठ जनवरी को विकास खंड माछरा के चौ. प्रेमनाथ सिंह केवी इंटर कालेज माछरा, 11 जनवरी को विकास खंड सरधना के जनता आदर्श इण्टर कॉलेज कपसाड़, सरधना, 15 जनवरी को विकास खंड रजपुरा के वारहा मालवीय मैमोरियल इंटर कॉलेज, गढ़रोड (मऊखास), 17 जनवरी को विकासखंड परीक्षितगढ के परीक्षितगढ इंटर कॉलेज परीक्षितगढ, 19 जनवरी को विकासखंड सरूरपुर के किसान इण्टर कॉलेज गोटका, सरूरपुर, 22 जनवरी को विकासखंड जानी खुर्द के गुरूकुल सर्वोदय इंटर कॉलेज, पांचली खुर्द, 24 जनवरी को विकासखंड हस्तिनापुर के राजकीय इंटर कॉलेज हस्तिनापुर, 27 जनवरी को विकासखंड मवाना कलां के कृषक इण्टर कॉलेज मवाना, 29 जनवरी को विकासखंड दौराला के बीपी इंटर कॉलेज, भराला, 31 जनवरी को विकास खंड रोहटा के एसएसएसएस पीजी कॉलेज रासना में रोजगार मेलो का आयोजन किया जायेगा।

 

रोजगार मेले में अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक व तकनीकी प्रमाण पत्र, बॉयोडाटा, पहचान पत्र तथा सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर सम्बन्धित विकास खण्डों में आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कार्यालय, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, परिसर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, कलेक्ट्रेट कम्पाउड, कमरा नंबर 09, मेरठ में भी संपर्क किया जा सकता है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts