मांगे पूरी न हुई तो उचित दर विक्रेता जाएंगे हड़ताल पर

– मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मांगा 300रुपये प्रति कुंतल कमीशन
– जिलापूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। उत्तर प्रदेश के उचित दर विक्रेताओं के प्रदेशीय संगठन के आह्वान पर मेरठ के उचित दर विक्रेता संघ ने बृहस्पतिवार को कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए मेडा कार्यालय स्थित आपूर्ति कार्यालय पहुंचकर जिलापूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

 

खबर फटाफट : 28 Dec 2023 News Bulletin | Video || Sharda News

 

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश के उचित दर विक्रेताओं ने एक जनवरी से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है, क्योंकि लंबे समय से उनकी मांग लंबित है। उचित दर विक्रेताओं ने कहा कि यूपी के उचित दर विक्रेताओं को हरियाणा, गुजरात और दिल्ली प्रदेश की भांति तीन सौ रुपये कुंतल कमीशन या 30 हजार रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाये।

इसके अलावा वर्ष 2018 में उचित दर विकेताओं पर आधार दुरुपयोग बताकर आरोपित दायर झूठे मुकदमे वापस हो। उचित दर विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा में खाद्यान्न वितरण पर एक किग्रा प्रति कुंतल छीजन दी जावे।

यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो एक जनवरी से सभी हड़ताल जाते हुए वितरण और उठान कार्य से विरत रहेंगे। इस दौरान संयोजक शाहिद खान, शिवकुमार गुप्ता, सुनील शर्मा, सुन्दरलाल, कुँवर जहीर अहमद, गुप्ता, अजय गोयल, प्रमोद सिंहल, मौ. अहमद, नसीर खान, विशाल गुप्ता, मोहित गुप्ता, अमित गुप्ता, राजकिशोर, प्रतीक गुप्ता पवन राणा, मौ अबुजर, भुट्टो मियां, शाहरुख खान, प्रमोद सिंघल, बाबी मियां, नाजिल अन्सारी, नितिन बच्चन, मैराजुददीन सरधना, वाजिद अली, विशाल गुप्ता, वर्णित गुप्ता, सचिन राजकुमार गुप्ता, राहुल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here