मेरठ: काजमी के जेल जाते ही दुबई भाग निकला बेटा, पढ़िए पूरी खबर

Share post:

Date:

– काजमी के पार्टनरों की भी नहीं हुई गिरफ्तारी, निगरानी बढ़ाई।


शारदा न्यूज, रिपोर्टर |

मेरठ। सौ करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के मामले में जेल में बंद माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार कमर काजमी जेल में बंद हैं। उसके जेल जाते ही उसका बेटा भी गिरफ्तारी के डर से दुबई भाग गया। वहीं पुलिस ने आरोपित काजमी के पार्टनरों की निगरानी बढ़ा दी है।

 

खबर फटाफट : 28 Dec 2023 News Bulletin | Video || Sharda News

 

शहर के होटल ब्राडवेइन के मालिक कमर अहमद काजमी को एसटीएफ ने 21 दिसंबर को फर्जी बिलों के द्वारा 100 करोड़ जीएसटी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में एसटीएफ ने काजमी के साथ ही उसके पार्टनरों को भी नामजद किया था। गिरफ्तारी के बाद काजमी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में काजमी के व्यापारिक सहयोगी फरार चल रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार काजमी के जेल जाते ही मौका मिलते ही उसका बेटा भी गिरफ्तारी के डर से दुबाई भाग गया है। क्योंकि काजमी के कारोबार की देखरेख उसका बेटा ही करता था। इसके साथ ही उसकी पत्नी पुलिस की निगरानी में है। क्योंकि कई फर्म में काजमी की पत्नी भी डायरेक्टर है।

काजमी के बेटे के जेल जाते ही उसके आरोपित पार्टनरों की पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। अभी एसटीएफ इस पूरे मामले की जांच कर रही है। क्योंकि एसटीएफ को शक है कि मामला सिर्फ जीएसटी चोरी का ही नहीं है, बल्कि इसके तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कहीं न कहीं जुड़े हुए हैं। इसके साथ अतीक के साथ भी कोई व्यापारिक संबंध काजमी के रहे हैं या नहीं एसटीएफ इस दिशा में भी गहनता से जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related