मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में प्रचार्या प्रोफेसर निवेदिता मलिक के निर्देशन में बीवॉक (एसीपी) विभाग ने बी-बेटर काउंसलिंग की डायरेक्टर वैशाली गोयल के साथ मिलकर एक दिवसीय गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया।
काउंसलर वैशाली गोयल ने सभी छात्राओं को कॉग्निटिव बिहेवियरल थेरिपी के विषय में अवगत कराया। साथ ही थैरेपी की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उसके प्रकार और जीवन में उन विधियों के उपयोग पर प्रकाश डाला। सेमिनार विशेष रूप से एप्लाइड क्लीनिकल साइकोलॉजी की छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। जिसे छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। छात्राओं ने प्रश्नों के द्वारा अपना ज्ञानवर्धन किया कि कैसे हम अपने नकारात्मक विचारो को सकारात्मक विचारों में बदलकर अपने व्यवहार में बदलाव ला सकते है।
कार्यक्रम में बीवॉक विभाग की कॉर्डिनेटर प्रो. नीलम सिंह व सभी शिक्षिकाएं जिनमे डॉ दिव्या त्यागी, मिस लवलीन तिवारी और अपूर्वा मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी प्रोफेसर सुनीता, डॉक्टर पूनम लता सिंह, प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी का विशेष योगदान रहा।