Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: अंडर-14 बालक हॉकी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

मेरठ: अंडर-14 बालक हॉकी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

0

 अंडर-14 बालक हॉकी में दिखाया बच्चों ने अपनी प्रतिभा का हुनर।


शारदा न्यूज़, मेरठ। नवोदित हॉकी को सही प्लेटफार्म एवं उनमें छिपी प्रतिभा को बाहर लाने के उद्देश्य से एक दिवसीय अंडर-14 बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर मैदान पर सोमवार किया गया।

मैच से पहले मुकाबले का शुभारंभ कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गोयल एवं प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग ने बच्चों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का पहला मैच जूनियर यंग्स एवं कृष्ण वाटिका का रोमांचक मैच खेला गया। जिसमें कृष्ण वाटिका टीम ने जूनियर यंग्स टीम को 8-4 से हरा जीत दर्ज की। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसडी सदर एवं एमके एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें एसडी सदर ने एमके एकेडमी टीम को 4-2 से पराजित कर जीत हासिल की।

 

 

एसडी सदर की ओर से सुधांशु,अनुराग,अमन,संस्कार ने अपनी टीम के लिए गोल दागे। वही एमके एकेडमी टीम की ओर से राघव, कार्तिक अपनी टीम के लिए गोल किया।

प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह ने बताया मैच के पश्चात विजेता उपविजेता टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया मैच के निर्णायक भवेश कौडिन्य व कौशल चौघरी रहे इस दौरान सचिन त्यागी,सत्यदेव त्यागी, हॉकी प्रशिक्षक जोगिंदर सिंह आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here