Home Education News 1971 भारत-पाक युद्ध को लेकर एसडी सदर में कार्यक्रम आयोजित

1971 भारत-पाक युद्ध को लेकर एसडी सदर में कार्यक्रम आयोजित

0

शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। भारत-पाक युद्ध 1971 को लेकर मनाये जाने वाले विजय दिवस पर एसडी सदर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेना से रिटायर्ड अधिकारी व स्वतंत्रता सेनानी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

सोमवार को सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर में प्रधानाचार्य अरुण कुमार गर्ग एवं पूर्व वायु सेना अधिकारी चौधरी हरेद्र सिंह व नरेश और शिक्षकों के सहयोग से भारत-पाक युद्ध को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मेजर जनरल बीके तिवारी अति विशिष्ट सेवा मेडल, डा. देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद और जिला अध्यक्ष सूबेदार त्रिलोक सिरोही, कैप्टन अजब सिंह महामंत्री, कैप्टन वीपी सिंह महानगर अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद आदि उपस्थित रहे।

कॉलेज में भारतीय संस्कृति से ओतपरोत विद्यालय की प्रार्थना राष्ट्रीय गान राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम ने सभी अतिथियों को अभिभूत कर दिया। डा.देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वीरों, दानियों व बलिदानों की भूमि है। भारत के सैनिकों ने हमेशा विजय प्राप्त की है क्योंकि उनका मनोबल और राष्ट्रभक्ती हमेशा उच्च रही है। मेजर जनरल बीके तिवारी ने बच्चों को अनुशासन और आगे बढ़ाने की लक्ष्य बनाकर जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी साथ ही विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों की सराहना की। चौधरी हरेन्द्र सिंह ने विद्यालय के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के बाद अनेक क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने के बारे में बताया। अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here