- स्वास्थ्य विभाग की जांच में चौंकाने वाली रिपोर्ट आयी सामने।
- चार दिन के भीतर उपवास जैसे लक्षण भी नहीं आ रहे नजर।
शारदा न्यूज, रिपोर्टर |
मेरठ। निजी अस्पतालों के खिलाफ कलक्ट्रेट पर चल रहे विधायक अतुल प्रधान के आमरण अनशन को चार दिन हो चुके हैं। इस दौरान चिकित्सकों ने कई बार उनका वजन लिया और जांच की। हैरत की बात है कि उनका वजन अभी स्थिर बना हुआ है।
अतुल प्रधान का आमरण अनशन सोमवार से शुरू हुआ था। वह तभी से कलक्ट्रेट में धरना स्थल पर बैठे हैं। इस दौरान वह दिन में एक बार ही धरना स्थल से दैनिक दिनचर्या से निवृत्त होने के लिए करीब एक घंटे के लिए उठते हैं। मंगलवार से ही जिला अस्पताल की टीम द्वारा अतुल प्रधान के स्वास्थ्य की प्रतिदिन निगरानी की जा रही है। पहले दिन अतुल प्रधान का वजन करीब 98 किग्रा आया था। लेकिन मंगलवार को वजन 100.4 किग्रा पहुंच गया। बुधवार को भी वजन उतना ही रहा और बृहस्पतिवार को उनका वजन 100किग्रा आया। जिससे चिकित्सक हैरत में है।