Home Trending israeli attack: इजरायली हमले से 492 लेबनान नागरिकों की मौत

israeli attack: इजरायली हमले से 492 लेबनान नागरिकों की मौत

0
  • हिजबुल्लाह के 1600 ठिकाने तहस- नहस।

मजार्यून (लेबनान)। लेबनान में सोमवार को किए गए इजरायली सेना के घातक हमले में मरने वालों की संख्या 492 पहुंच गई है। इनमें 90 से अधिक महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं। सिर्फ बच्चों की संख्या 35 है। जबकि 1645 लोग घायल हुए हैं। इससे हमले की भयावहता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

बता दें कि वर्ष 2006 में इजरायल-हिज्बुल्ला युद्ध के बाद यह सबसे भीषण हमला है। इजरायल की सेना ने हिज्बुल्ला के खिलाफ अपने व्यापक हवाई हमले के तहत दक्षिणी एवं पूर्वी लेबनान के निवासियों को जगह खाली करने की चेतावनी दी थी।

हजारों लेबनानी नागरिक दक्षिण से पलायन करने लगे तथा दक्षिणी बंदरगाह शहर सिडोन से गुजरने वाला मुख्य राजमार्ग बेरूत की ओर जाने वाली कारों से जाम हो गया। यह 2006 के बाद सबसे बड़ा पलायन था। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में 35 बच्चों और 58 महिलाओं सहित 492 लोग मारे गए और 1,645 लोग घायल हुए।

देश अभी पिछले सप्ताह हुए संचार उपकरणों पर घातक हमले से उबरा भी नहीं था कि तभी यह घातक हमला किया गया। इस हमले में मरने वालों की तादाद 2020 में बेरूत के विनाशकारी बंदरगाह विस्फोट से कहीं ज्यादा है, जब एक गोदाम में रखे सैकड़ों टन अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हो गया था। इस घटना में कम से कम 218 लोग मारे गए थे और 6,000 से अधिक लोग घायल हुए थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here