– छावनी बोर्ड बैठक में कमेटी ने दी प्रस्ताव की जानकारी
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। कैंट क्षेत्र में रहने वाली बड़ी आबादी अब नगर निगम मेंं शामिल होने जा रही है। इसको लेकर लंबे समय से तैयारियां चल रही थी जिसके बाद अब छावनी बोर्ड बैठक मेंं सात सदस्य कमेटी ने प्रस्ताव की जानकारी देने के साथ इसे प्रदेश सरकार को सौंप दिया गया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को छावनी के 436.1962 एकड़ क्षेत्र को निगम मेंं शामिल करने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को सौंप दिया गया है। प्रदेश सरकार की स्वकृति मिलने के बाद कैंट के रिहायशी क्षेत्र में रहने वाली 72.194 आबादी में से 41,078 की आबादी नगर निगम की सीमा में शामिल हो जाएंगी। जिसके बाद इस आबादी को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे स्ट्रीट लाइट व पीने के पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।
कैंट क्षेत्र के कई रिहाशी इलाकों को नगर निगम में शामिल करने की कवायद लंबे समय से चल रही है। इसको लेकर नगर निगम ने भी कई बार छावनी परिषद् से प्रस्ताव की मांग की थी। शुक्रवार को छावनी परिषद् की बोर्ड बैठक में कैंट बोर्ड द्वारा प्रस्ताव की तैयारी करने के लिए सात सदस्यों कमेटी बनाई थी। कमेटी ने बोर्ड बैठक में तैयार किए गए प्रस्ताव जी जानकारी देने के साथ उसे प्रदेश सरकार को भेजे जाने की भी बात कही।
– यह क्षेत्र होगा नगर निगम में शामिल
छावनी परिषद् की सीमा में आने वाली दिल्ली रोड जो मेहताब सिनेमा से लेकर रेलवे यार्ड, नादिर अली बिल्डिंग, तहसील, रोडवेज के दोनों ओर की जमीन, बेगमपुल स्थित आबूनाला, बाउंड्री रोड, रजबन नाले के आसपास की भूमि, सदर स्थित दुर्गा मंदिर के आसपास की जमीन, रजबन स्थित लाल क्वाटर्स के आसपास की भूमि, हनुमान चौक व आसपास की जमीन, लालकुर्ति स्थित स्काउट-गाइड भवन व आसपास की जमीन, तोपखाना का वह रिहायशी इलाका जिसकी बाउंड्री वाल हो चुकी है, सदर बाजार, आबूलेन, बांबे बाजार, बीसी बाजार, शिवाजी नगर, रजबन क्षेत्र बीआई लाइन, जवाहर नगर, लालकुर्ती व तोपखाना का आरए बाजार व सुभाषनगर बाजार रिहायशी इलाके की वह जमीन जिसकी बाउंड्री हुई है यह सभी इलाके नगर निगम मेंं शामिल होने जा रहें है।