– 12.39 लाख का लगाया गया जुर्माना, निरीक्षण के दौरान मिले सबूत
नोएडा। यमुना नदी में अवैध खनन करने पर जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लिया है। जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी ने बताया कि दिसंबर 2025 के दौरान जेवर, दादरी, दनकौर, कासना सहित विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन कर परिवहन करते हुए पाए जाने पर 33 वाहनों को जब्त किया गया। इसमें कुल 12 लाख 39 हजार 730 का जुमार्ना लगाया गया।

दरअसल तीन दिन पहले नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम भी यमुना से जुड़े सेक्टरों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान एक्सप्रेस वे के पास पर उन्हे काफी ट्रक खड़े दिखे। जिसमें बालू भरी थी। सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को इस पर एक्शन लेने के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में डिप्टी कलेक्टर गौतम बुद्ध नगर, तहसीलदार दादरी एवं खान अधिकारी गौतम बुद्ध नगर द्वारा ग्राम रायपुर खादर, तहसील दादरी, जनपद गौतम बुद्ध नगर में स्थित खनन पट्टा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान नदी की जलधारा में अवैध खनन के सबूत मिले। साथ ही 05 लाख रुपये का जुमार्ना लगाया गया और एफआईआर दर्ज कराई गई।

