Monday, October 13, 2025
HomeCRIME NEWSशामली में अंतर्जनपदीय गैंग के 3 चोर गिरफ्तार

शामली में अंतर्जनपदीय गैंग के 3 चोर गिरफ्तार

  • लग्जरी कार में करते थे चोरी, दो बाइक और कार बरामद

शारदा न्यूज़, कैराना। शामली के कैराना में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने लग्जरी कार में चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइक और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। जबकि आरोपियों का एक साथी फरार है, जिसकी धर-पकड़ सुनिश्चित करने के लिए पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

लग्जरी कार सवार चोरों के आने की सूचना पर कैराना कोतवाली पुलिस टीम ने क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा रोड पर स्थित नाशपाती के बाग के निकट सघन चेकिंग की। कुछ देरी के बाद आई कार को पुलिस ने रूकवा लिया और उसमें सवार तीन आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर गांव झाड़खेड़ी के निकट जंगल में छिपाई गई चोरी की दो बाइक बरामद की।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम टिंकू, अमित व सावन निवासीगण गांव बुच्चाखेड़ी कैराना बताए। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना ने बताया कि आरोपी अपने साथी गांव के ही अक्षय के साथ लग्जरी कार कोई बाइक चोरी में प्रयोग किया करते थे। बरामद एक बाइक को 5/6 जनवरी की रात में नगर के ही तितरवाड़ा रोड पर स्थित नर्सिंग होम के बाहर से चोरी किया गया थ। जिसके संबंध में शुऐब की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अलावा दूसरी बाइक पानीपत के थाना चांदनी बाग क्षेत्र से चोरी की पाई गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना के दौरान आरोपी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए थे। जिनकी सरगर्मी से तलाश थी। आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है और उनके फरार साथी की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments