- 2,318 नए संयोजन जारी किए गए
- 19,673 किलोवाट लोड बढ़ाया गया।
- 2,189.31 लाख की बकाया वसूली की गयी।
- 1,01,826 यूनिट स्टोर रीडिंग पकड़ी गई।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बिजली विभाग द्वारा विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी जारी है। डिस्कॉम के समस्त 14 जनपदों में अलग- अलग टीमे बनाकर छापेमारी की जा रही है।
प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि विद्युत चोरी के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान 07 जून से जारी है अब तक 9,687 छापे डाले गये जिनमें से 2,585 प्रकरणों मे विद्युत चोरी पकड़ी गयी जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गई है अभियान में 2,189.31 लाख की बकाया वसूली की गयी, 1,01,826 यूनिट स्टोर रीडिंग पकड़ी गई, 19,673 किलोवाट लोड बढ़ाया गया। अभियान में 2,318 नए संयोजन निर्गत किए गए।
इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा समस्त जनपदों में मॉर्निंग रेड की जा रही है। अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान जारी रखा जाए। विभाग द्वारा विद्युत चोरी में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 135 और आईपीसी की धारा 138 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि विभाग द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा व विद्युत चोरी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उपभोक्ता आसानी से घर बैठे नया बिजली कनेक्शन ऑन लाइन कुछ ही समय मे प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता को यूपीपीसीएल की वेबसाइट uppcl.org पर जाकर Consumer Corner के अन्तर्गत ऑन लाइन झटपट पोर्टल पर जाकर, आवेदन करना होगा। आवेदक झटपट पोर्टल पर, आवेदन के सापेक्ष भुगतान करने की तिथि से 07 दिनों के भीतर झटपट विद्युत संयोजन प्राप्त कर, लाभान्वित हो सकते हैं।
अब उपभोक्ता घर बैठे भार वृद्धि, नाम परिवर्तन, मोबाईल नम्बर परिवर्तन, पता परिवर्तन आदि की सुविधा uppcl.org एवं pvvnl.org वेबसाइट के कन्ज्यूमर कार्नर में जाकर ऑन लाईन सर्विस रिकवेस्ट डाल सकते हैं। वेबसाइट के माध्यम से कनेक्शन धारकों को नाम परिवर्तन, पता परिवर्तन, भार वृद्धि परिवर्तन, मोबाईल नम्बर परिवर्तन आदि संशोधन की सुविधा का लाभ बिना कार्यालय जाकर उठा सकतें हैं।
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील कि है कि अपने विद्युत बिलो का नियमित रूप से भुगतान करें उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा कराने की सुविधा हेतु समस्त 14 जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कैम्प लगाये जा रहे हैं। उपभोक्ता आसानी से अपने बिजली बिल कैम्पों में जमा कर सकते हैं।
किसान उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली की सुविधा एवं पुराने बकाये पर सरचार्ज पर भारी छूट का लाभ प्राप्त करने की सुविधा 30 जून 2024 को समाप्त हो रही है उपभोक्ता आज ही पंजीकरण कराकर, मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित हो सकते हैं।