spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeEducation Newsशिक्षक दिवस पर 25 प्रधानाचार्य और शिक्षक सम्मानित

शिक्षक दिवस पर 25 प्रधानाचार्य और शिक्षक सम्मानित

सीसीएसयू के बृहस्पति भवन में किया गया शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन,मेरठ की प्रधानाचार्य डा. मृदुला शर्मा को किया सम्मानित।

-


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित बृहस्पति भवन में बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से संयुक्त रूप से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग के 25 प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक-अध्यापिकाओं को सम्मानित किया गया।

 

समारोह के मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल व जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी रहे। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दीपक मीणा रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय सर्वेश कुमार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में एडीएम वित्त एवं राजस्व व कार्यक्रम के नोडल सूर्यकांत त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

 

वहीं मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित एवं डा. एस राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के लखनऊ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इसके बाद सम्मान समारोह का शुभारंभ हुआ। सम्मान समारोह में बेसिक शिक्षा विभाग के 15 प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक-अध्यापिकाओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने सम्मानित किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के 10 प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नीलम ने किया।

 

कार्यक्रम में सहयोग जिला समन्वयक निर्माण हरेंद्र कुमार, शिक्षिका रश्मि अहलावत व कौसर जहां आदि का रहा।माध्यमिक शिक्षा विभाग से यह किए गए सम्मानित-प्रधानाचार्य एएस इंटर कालेज मवाना डा. मेघराज सिंह, प्रधानाचार्य चावली देवी आर्य कन्या इंटर कालेज ब्रह्मपुरी डा. नीलम सिंह, प्रधानाचार्य रामकृष्ण इंटर कालेज बडकली भुवनेश मोहन, प्रधानाचार्य विद्या मंदिर इंटर कालेज शास्त्रीनगर रंजना गौड, प्रवक्ता डीएन इंटर कालेज मेरठ डा. सत्यपाल सिंह, प्रवक्ता जीव विज्ञान एसडीएचडीएसवीएम इंटर कालेज गंगानगर शालू त्यागी, प्रवक्ता राष्ट्रीय इंटर कालेज नूर नगर हरेंद्र कुमार, सहायक अध्यापिका श्री मल्लू सिंह आर्य कन्या इंटर कालेज मटौर ममता मित्तल, सहायक अध्यापिका राजकीय कन्या इंटर कालेज किठौर रुचिरा चंदेल व सहायक अध्यापक राजकीय कन्या इंटर कालेज किठौर मेरठ के विकास कुमार शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़िए-

मेरठ: डॉo मृदुला शर्मा को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 से किया गया सम्मानित, इस्माईल कालेज में कार्यक्रम को लेकर खुशी की लहर

 

बेसिक शिक्षा से इनका किया गया सम्मान-सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय उपलैड़ा मेरठ सपना रानी, इंचार्ज अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय किशनपुर बिराना मवाना नीरज शर्मा, सहायक अध्यापिका कंपोजिट विद्यालय अलीपुर माछरा लीना शर्मा, सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर एक सरूरपुर शालिनी त्यागी, प्रधान अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर दौराला नीलम, सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय दशरथपुर सरधना मीनाक्षी पंवार, सहायक अध्यापिका कंपोजिट विद्यालय पीपला इदरीशपुर रोहटा दीप्ति, सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय भूड़पुर रजपुरा अंजना रानी, इंचार्ज प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय अटलपुर परीक्षितगढ़ मनोज कुमार शर्मा, सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय बमधनपुरा खरखौदा नीतू त्यागी, सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय लतीफपुर हस्तिनापुर कोमल सिंह ढाका, सहायक अध्यापिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसोला खुर्द जानी रमनजीत कौर बिंद्रा, सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर मेरठ नगर रेनू, सहायक अध्यापक जनता हायर सेकेंडरी स्कूल नवल सूरजपुर परीक्षितगढ़ शिवकुमार व सहायक अध्यापिका आदर्श जूनियर हाई स्कूल लालकुर्ती मेरठ नगर गरिमा गौड शामिल हैं।

 

यह खबर भी पढ़िए-

मेरठ: डॉo मृदुला शर्मा को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2023 से किया गया सम्मानित, इस्माईल कालेज में कार्यक्रम को लेकर खुशी की लहर

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का आभार जताया। लखनऊ में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने इस्माईल नेशनल इंटर कालेज शास्त्रीनगर की प्रधानाचार्य डा. मृदुला शर्मा को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया। जिस समय डा. मृदुला शर्मा को सम्मानित किया गया उस समय लखनऊ से सीधा प्रसारण बृहस्पति भवन में दिखाया जा रहा था। उनको सम्मानित करने के दौरान वहां मौजूद अतिथियों व शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनका तालियां बजाकर स्वागत भी किया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts