Home Meerut 19 लाख 87 हजार 311 मतदाता चुनेंगे सांसद

19 लाख 87 हजार 311 मतदाता चुनेंगे सांसद

0
19 लाख 87 हजार 311 मतदाता चुनेंगे सांसद

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर जहां भाजपा और बसपा ने प्रत्याशी उतार दिए हैं, वहीं सपा में अभी भी घमासान मचा हुआ है। जबकि ओवैसी की पार्टी से भी अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है। ऐसे में चार अप्रैल तक प्रत्याशियों को लेकर शंका बनी रहेगी।

मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के तहत मेरठ कैंट, मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण और किठौर विधानसभा के साथ ही हापुड़ विधानसभा आती है। वर्तमान में अगर बात करें तो मेरठ कैंट, मेरठ दक्षिण और हापुड़ विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है। जबकि मेरठ शहर और किठौर विधानसभा पर सपा के विधायक हैं। ऐसे में आंकड़ों की नजर में भाजपा ज्यादा भारी नजर आती है। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल हापुड़, किठौर, मेरठ दक्षिण और मेरठ शहर विधानसभाओं में बड़े अंतर से हारे थे। लेकिन मेरठ कैंट विधानसभा में एक तरफा बढ़त के चलते वह बहुत कम अंतर से जीत हासिल कर पाए थे। ऐसे में इस बार भी मुकाबला कांटे का माना जा रहा है।

ये है मेरठ लोकसभा सीट के मतदाता और बूथ के आंकड़ें

मेरठ कैंट (विधानसभा) – 4 लाख, 36 हजार, 527 मतदाता
मेरठ शहर (विधानसभा) – 3 लाख, 13 हजार, 542 मतदाता
मेरठ दक्षिण (विधानसभा) – 4 लाख, 93 हजार, 755 मतदाता
किठौर (विधानसभा) – 3 लाख, 67 हजार, 504 मतदात
हापुड़ जनपद – 3 लाख, 75 हजार, 983 मतदाता
मेरठ जिले में 609 संवेदनशील बूथ चिह्नित
मतदान केंद्र – 1169
मतदान बूथ – 2758
उड़नदस्ता – 33 टीमें
स्थायी निगरानी – 21 टीमें
चेकपोस्ट – 19
कंट्रोल नं. – 0121-2664134 और फ्री टोल नंबर 1950

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here