Monday, April 21, 2025
HomeJob / Naukriरोजगार मेले में 126 युवाओं को मिली नौकरी

रोजगार मेले में 126 युवाओं को मिली नौकरी


मेरठ। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डी0डी0यू0-जी0के0वाई0) के अन्तर्गत आज श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज रासना, विकास खण्ड-रोहटा, मेरठ में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेले में 12 निजी क्षेत्र की कम्पनियों ने प्रतिभाग किया गया।

 

इन कम्पनियों ने सेल्स एग्जीक्यूटीव, जीओ पॉइन्ट मैनेजर, कम्प्यूटर आॅपरेटर, फिटर, हेल्थ सेक्टर, इंश्यूरेंस/बैंकिग सेक्टर, मशीन आॅपरेटर, डाटा इंट्री आॅपरेटर, ट्रेनी आॅपरेटर आदि सेक्टर के लिए रिक्तियां अधिसूचित की थीं। कम्पनियों द्वारा न्यूनतम 10000 रू0 और अधिकतम 20000 रू0 मासिक वेतन आॅफर किया गया। रोजगार मेले में 302 अभ्यर्थियों में, जोकि कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 126 अभ्यर्थियों का कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार उपरान्त चयन किया गया।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन मनिंदरपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुमार द्वारा किया गया। नियुक्ति पत्र मनिंदरपाल सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुमार द्वारा चयनित 126 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 35 अभ्यर्थियों को मौके पर ही वितरित किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता शालिग्राम शर्मा स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रंबध समूह के सेक्रेटरी श्री प्रदीप त्यागी ने की। उन्होंने युवाओं को जीवन में कठिनाईयों का सामना करने के लिए तैयार रहने को कहा। कालेज की प्राचार्या रन्जू नारंग द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी व अन्य जनपदीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

 

आगामी विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 03 फरवरी, 2024 को चौ0 प्रेमनाथ सिंह के0वी0 इण्टर कालेज, विकास खण्ड-माछरा, मेरठ में किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments